महेश नवमी के उपलक्ष्य में देशभर में किया साड़ी वॉकथॉन का आयोजन

0
15

कोटा। माहेश्वरी समाज के वंशोत्पत्ति पर्व महेश नवमी के उपलक्ष्य में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा अष्टसिद्धा एवम अध्यात्म समिति के अंतर्गत साड़ी वॉकथॉन का आयोजन टॉप टू बॉटम पूरे भारत देश में सभी महिला संगठनो द्वारा किया गया ।

पश्चिमांचल की उपाध्यक्ष मधु ललित बाहेती ने बताया की शनिवार को महिलाों ने साड़ी जैसे गरिमामय परिधान को पहनकर भारतीय संस्कृति की गरिमा को एक नई उड़ान देने के लिए माहेश्वरी भवन दादाबाड़ी से वॉक शुरू की। पूर्वी राजस्थान प्रदेश मंत्री नीलम तापड़िया ने बताया कि साड़ी वॉकथॉन का शुभारंभ पश्चिमांचल उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी, सूरज बिरला द्वारा झंडी दिखाकर किया।

कार्यक्रम का संयोजन कोटा जिला माहेश्वरी महिला संगठन, माहेश्वरी महिला मंडल कोटा, महिला मंडल कुन्हाड़ी द्वारा किया गया। आंचलिक सह प्रभारी ऋतु मूंदड़ा , पुष्पा सोमानी ने बताया कि वॉकथॉन का समापन सनातन राम मंदिर दादाबाड़ी पर किया गया। मंदिर में देवालय में गरिमामय परिधान पहन कर आने का संदेश देने वाली पट्टिका का अनावरण एलन कोचिंग के निदेशक गोविंद माहेश्वरी, एडीएम सिटी सुनीता डागा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन भारती डागा, अरुणा मूंदड़ा, प्रीति राठी, सरिता मोहता, कल्पना लड्ढा, अंकिता पनवाड़ द्वारा किया गया। वॉक थान में 300 महिलाओं ने पीली साड़ी के साथ लाल दुपट्टे के सुन्दर ड्रेस कोड में भाग लिया। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन कोटा जिला के अध्यक्ष विशाल माहेश्वरी, कमिश्नर राजेश डागा, पश्चिमांचल संयुक्त मंत्री शिखा भदादा इस कार्यक्रम में आमंत्रित थे।