पश्चिम मध्य रेल ने 60 थिक वेब स्विच एवं 2 इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नल स्थापित

0
35

कोटा। Thick Web Switch: रेल परिचालन एवं संरक्षा में उतरोत्तर वृद्धि की जा रही है। इसी कदम में पश्चिम मध्य रेल में विभिन्न रेलखण्डों में स्पीड को बढ़ाने के लिए नई तकनीक का उपयोग करके उत्तरोत्तर वृद्धि की जा रही है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेलखण्डों में गति को बढ़ाने के लिए महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में विभिन्न अधोसरंचना के कार्यों को समय पर निष्पादित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत तीनों मण्डलों पर थिक वेब स्विच एवं इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नल (आईबीएस) स्थापित करना काम किये जा रहे है। यह कार्य रेलव के इंजीनियरिंग, दूरसंचार एवं संकेत, परिचालन और विद्युत विभाग के सामूहिक प्रयासों से किया जा रहा है।

पश्चिम मध्य रेल ने चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल माह में 60 थिक वेब स्विच एवं 2 इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नल स्थापित किये है। जिसमें जबलपर मण्डल पर 57 थिक वेब स्विच, भोपाल मण्डल पर 2 थिक वेब स्विच और कोटा मण्डल पर 1 थिक वेब स्विच रेल लाईनों में स्थापित किये गए है। इसी तरह इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलके अंतर्गत जबलपुर मण्डल के विजयसोता-छैतनि एवं ब्योहारी डुबरीकलां रेलखण्ड स्टेशनों के बीच कुल 2 आईबीएस स्थापित किये गए है।

गौरतलब है कि थिक वेब स्विच के लग जाने से सेक्शनल गति में वृद्धि दर्ज की जा रही है जिसके कारण गाड़ियों के डिस्पेच और रिसीव में डिटेंशन कम से कम हो रहा है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट ब्लॉक सिगनलिंग प्रणाली (आईबीएस) से डबल लाइन सेक्शन पर रेलखंड क्षमता बढ़ाने के लिए की जाती है। आईबीएस के माध्यम से एक लंबे रेल खंड को दो खंडों में विभाजित कर ज्यादा से ज्यादा रेल गाड़ियां चलाई जा सकती है।

थिक वेब स्वीच की प्रमुख विशेषताएं

  • ट्रैक पर अनुमानित गति बढ़ाई जा सकती है।
  • सामान्य प्वाईन्ट की तुलना में थिकवेब स्वीच की विश्वसनीयता बहुत अधिक है।
  • संरक्षा की द्वष्टि से सामान्य स्विच की तुलना में अधिक सुरक्षित है।
  • इसे नई रेल लाइन की कांक्रीट स्लीपरों पर आसानी से लगाया जा सकता है, जो संरक्षा की द्वष्टि से महत्वपूर्ण है। सामान्य स्विच की तुलना में थिक वेब स्वीच की लाइफ 3 गुना अधिक होती है।

सेक्शन क्षमता में वृद्धि होगी।
आईबीएस प्रणाली रेलगाड़ियों की निकटता को कम से कम करती है और ट्रेन की गति को बढ़ाती है, जिससे समय की बचत होती है। मालवीय ने बताया कि पश्चिम मध्य रेल द्वारा नई तकनीक की डिजिटल प्रणालियों की सुविधाओं को उपयोग करने में सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं। उच्च तकनीक की नई प्रणालियों को उपयोग करने में पमरे आगे की ओर बढ़ रहा है।