Lok Sabha Election: चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62.31% वोटिंग, बंगाल टॉप पर

0
25

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव 2024 का चौथा चरण लगभग संपन्न हो गया है। आज देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोक सभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। शाम 5 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, कुल 96 सीटों पर 62.31 फीसदी मतदान हुए।

वोट देने के मामले में पश्चिम बंगाल के मतदाता सबसे ज्यादा बाहर निकले। चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 75.66 फीसदी वोट पड़े। इसके बाद आंध्र प्रदेश का नंबर रहा। आंध्र प्रदेश में टोटल 68.04 फीसदी वोट पड़े। 68.01 फीसदी वोटों के साथ मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर रहा।

इसके बाद झारखंड में 63.14%, ओडिशा में 62.96%, तेलंगाना में 61.16%, उत्तर प्रदेश में 56.35%, बिहार में 54.14 % और महाराष्ट्र में 52.49% वोट पड़े। सबसे कम वोट परसेंटेज जम्मू कश्मीर में देखने को मिला। यहां शाम 5 बजे तक केवल 35.75% फीसदी वोट डाले गए।

1700 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में
गौरतलब है कि चौथे चरण की 96 लोकसभा सीट पर कुल 1,717 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस दौर में 8.73 करोड़ महिलाओं सहित 17.70 करोड़ से ज्यादा पात्र मतदाता 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर 19 लाख से ज्यादा मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं।

तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीट, आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की पांच, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की आठ, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की चार, पश्चिम बंगाल की आठ सीट और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है। अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद कश्मीर में यह पहला बड़ा चुनाव है।

तीसरे चरण तक कुल कितने पड़े वोट
चुनाव आयोग ने पिछले दिनों 2024 के लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण के आंकड़े जारी कर बताया था कि 65.68 फीसदी मतदान हुआ। पहले और दूसरे चरण में क्रमशः 66.1 फीसदी और 66.7 फीसदी मतदान हुआ था।