रेलवे मजिस्ट्रेट ने अवैध वेंडरों व बेटिकट यात्रियों से 70 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला

0
49

कोटा। रेलवे मजिस्ट्रेट ने कोटा मंडल में लगातार दो दिन अवैध वेंडरों एवं बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई कर 70 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेलवे मजिस्ट्रेट श्रवन कुमार मीना ने 16 एवं 17 फरवरी को दो दिन लगातार अवैध वेंडरों एवं बेटिकट यात्रियों पर कार्यवाई कर जुर्माना लगाया।

मजिस्ट्रेट ने 16 फरवरी को कोटा स्टेशन के सभी खानपान स्टालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टॉल के दायरे से बाहर रखे खाद्य पदार्थों एवं समान को राजकीय रेलवे पुलिस के माध्यम से जब्त कराया।

इसके बाद गाड़ी संख्या 12402 देहरादून-कोटा नंदादेवी एक्सप्रेस का लगेज वैन चेक किया साथ ही गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी अवध एक्सप्रेस में कोटा से सवाई माधोपुर के बीच 14 बेटिकट /अनुचित टिकट वाले यात्री पकड़े, जिनसे कुल 42,210 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

पेंट्रीकार में पायी अनिमियता के विरूद्ध कार्यवाई की। चेकिंग के लगातार दूसरे दिन 17 फरवरी को रेलवे मजिस्ट्रेट ने गाड़ी 12904 गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस कोटा-रामगंजमंडी के बीच गाड़ी के पेंट्रीकार में 3 अवैध वेंडरों पर कार्यवाई कर 27,910 रुपये का जुर्माना लगाया।

जाँच में टिकट चेकिंग टीम के धर्मवीर यादव, विष्णु, संजय झा आरपीएफ जवान मनोज एवं जीआरपी नीरज ने सहयोग किया। यात्री गाड़ियों में नियमित टिकट जाँच अभियान से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा रहा है।

कोटा स्टेशन परिक्षेत्र में फिटनेस वॉकथॉन आयोजित
फिटनेस विथ आरजे द्वारा रविवार को अजय आहूजा पार्क से सेंट पॉल स्कूल तक 2 किलोमीटर की वॉकथॉन का आयोजन किया गया। जिसमें महिला, पुरुष और बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों की संख्या 500 से अधिक रही। स्टेशन क्षेत्र में होने वाली यह पहली वॉकथॉन थी। इसमें मुख्य अतिथि माल डिब्बा मरम्मत कारखाना के उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर प्रज्ञेष निंबालकर और उनकी पत्नी मंजू निंबालकर तथा वार्ड पार्षद चेतना माथुर रही।