नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली बाजार में लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव में सोमवार को सुधार हुआ। बाजार सूत्रों ने यह जानकारी दी। मलेशिया बाजार में आज तेजी है जबकि शिकॉगो आज बंद है।
सूत्रों ने कहा, ‘‘सभी सरसों, सोयाबीन और मूंगफली और सूरजमुखी समर्थन मूल्य से नीचे बिक रहे हैं। किसानों की लागत निकल नहीं रही है जिसके वजह से वे निचले भाव पर बिकवाली नहीं कर रहे हैं। इससे इनके भाव में कुछ सुधार हुआ है।’’
उन्होंने कहा कि इसके अलावा मिल वालों को सस्ते आयातित तेल के कारण पेराई में नुकसान है और सोयाबीन तेल से सीपीओ महंगा होने से इसकी आपूर्ति कम हो रही है। थोक भाव टूटे हैं लेकिन ग्राहकों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है और खुदरा भाव अभी भी ऊंचा है।
सूत्रों ने कहा कि इससे निपटने का सही तरीका पोर्टल बनाना हो सकता है। इससे उपलब्धता के साथ तेल-तिलहन कीमतों में पारदर्शिता आएगी। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 5,225-5275 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,175-6,250 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,550 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,170-2,445 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 9,700 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,660-1,760 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,660 -1,765 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,150 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 8,250 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,300 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,325 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 8,475 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 4,625-4,655 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज- 4,435-4,475 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।