एमपीसी के फैसलों के बाद शेयर बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद

0
53

मुंबई। Stock Market Closed: शेयर बाजार वीकली एक्पायरी के दिन बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। आरबीआई एमपीसी में लिए गए फैसलों के एलान के बाद बेंचमार्क इंडेक्स नीचे फिसल गए। गुरुवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स 723.57 (1.00%) अंकों की गिरावट के साथ 71,428.43 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 212.55 (0.97%) अंक फिसलकर 21,717.95 के लेवल पर बंद हुआ।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लगातार छठी बार रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। इस ऐलान के बाद सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 723.57 अंक गिरकर 71,428.43 पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी 212.55 अंक गिरकर 21,717.95 अंक पर आ गया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज करीब 300 अंक की बढ़त लेकर 72,473.42 पर खुला। हालांकि, सेंसेक्स ज्यादा देर तक हरे निशान में नहीं रह सका और कुछ देर में गिरावट में चला गया। अंत में यह 1.00 प्रतिशत या 723.57 अंक गिरकर 71,428.43 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 0.97 प्रतिशत या 212.55 अंक की गिरावट के साथ 21,717.95 के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर सबसे ज्यादा 3.54 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके अलावा पावर ग्रिड, TCS, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा और NTPC के शेयर लाभ में बंद हुए। दूसरी तरफ, ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) के ITC में कुछ हिस्सेदारी बेचने की खबरों के बीच सिगरेट से लेकर होटल कारोबार करने वाली कंपनी के शेयर गुरुवार को 4 प्रतिशत तक गिर गए। इसके अलावा कोटक बैंक, ICICI Bank, नेस्ले इंडिया, Axis Bank, बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा सीमेंट, HDFC Bank, मारुति, एशियन पेंट्स समेत 22 कमानियों के शेयर गिरकर बंद हुए।

बाजार के गिरने की वजह
बता दें कि हैवी वेटेज वाली आईटीसी के शेयर आज गिरकर बंद हुए और इसका असर बाजार के सेंटीमेंट पर भी पड़ा। साथ ही आरबीआई के रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के फैसले के बाद प्राइवेट बैंकों के शेयरों में भी बड़ी गिरावट आई जिससे बाजार गिरकर बंद हुआ।