वायदा में भाव बढ़ने से हल्दी की कीमतों में 300 रुपए क्विंटल की तेजी

0
66

नई दिल्ली। हल्दी की कीमतों में शुक्रवार को तेजी रही। हालांकि निजामाबाद मंडी में नई हल्दी की दैनिक आवक बढ़कर 3000 बोरी की हो गई है लेकिन वायदा में भाव बढ़ने के कारण मंडियों में हल्दी के भाव 200/300 रुपए प्रति क्विंटल ऊंचे बोले गए।

सांगली मंडी में भी आज नई हल्दी की आवक 828 बोरी की रही। और नई हल्दी राजापुरी का भाव 18500/31000 रुपए का मुहूर्त व्यापार हुआ है। हिंगोली मंडी में हल्दी के भाव 200/300 रुपए तेज रहे।

दिल्ली बाजार में हालांकि व्यापार कम रहा लेकिन वायदा एवं उत्पादक केन्द्रों के तेज समाचार मिलने के कारण हल्दी के भाव 300/400 रुपए बढ़ाकर बोले गए।

वायदा बाजार में हल्दी अप्रैल का भाव 874 रुपए एवं जून का भाव 886 रुपए तेजी के साथ बंद हुआ है। सूत्रों का कहना है कि इस वर्ष देश में हल्दी का उत्पादन गत वर्ष की तुलना में कम रहेगा। लेकिन आगामी दिनों में नए मालों की आवक बढ़ने पर कुछ समय तक कीमतें कमजोर रहनी चाहिए।