Indore Kirana: सोयाबीन रिफाइंड एवं पाम तेल के भाव में तेजी

0
69

इंदौर। Indore Kirana Price Today: स्थानीय सियागंज‌ किराना बाजार‌‌ में शुक्रवार को शक्कर में ग्राहकी अच्छी रही। कारोबारियों के अनुसार आज शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई। खाद्य तेल बाजार में‌ सोयाबीन रिफाइंड तेल 10 रुपये एवं पाम तेल के भाव में पांच रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी रही। आज तिलहन में सोयाबीन 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर बिका।

शक्कर-गुड़ शक्कर 3860 से 3900, शक्कर (एम 50) 4200 से 4250 रुपये प्रति क्विंटल। गुड़ कटोरा 4000, लड्डू 4100, गुड़ बरफी 4000, गुड़ मालवी 4400, गुड़ आर्गेनिक 5400 रुपये प्रति इस क्विंटल। खोपरा गोला खोपरा गोला 115 से 140 प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 2500 से 4350 रुपये प्रति 15 किलो‌ग्राम।