भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 5.91 अरब डॉलर बढ़कर 616 अरब डॉलर के पार

0
80

नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 26 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 5.91 अरब डॉलर बढ़कर 616.733 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज यानी शुक्रवार को यह जानकारी दी। 19 जनवरी को समाप्त सप्ताह में देश का कुल मुद्रा भंडार 2.795 अरब डॉलर घटकर 616.143 अरब डॉलर हो गया था।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर (ऑल टाइम हाई) पर पहुंच गई थी। पिछले साल से वैश्विक गतिविधियों के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय दर बनाए रखने के लिए मुद्राभंडार का उपयोग किया। इससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ।

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 26 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 2.89 अरब डॉलर बढ़कर 546.144 अरब डॉलर हो गई।डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व घटा
RBI के अनुसार स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्य 26.9 करोड़ डॉलर कम होकर 47.481 अरब डॉलर हो गया। बता दें कि 19 जनवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का गोल्ड रिजर्व 3.4 करोड़ डॉलर घटकर 47.212 अरब डॉलर रह गया था।