कोटा होकर जाने वाली पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ी

0
43

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा सीजन में अतिरिक्त यात्रीभार को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर जाने वाली पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिससे यात्रियों को विंटर सीजन में अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सके।

  1. गाड़ी संख्या 09627 अजमेर-शोलापुर स्पेशल, प्रत्येक बुधवार 3 जनवरी से 27 मार्च तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09628 शोलापुर-अजमेर स्पेशल, प्रत्येक गुरूवार 4 जनवरी से 28 मार्च तक दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप चलेगी।
  2. गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर-साईनगर सिरडी स्पेशल, प्रत्येक शनिवार 6 जनवरी से 30 मार्च तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 04716 साईनगर सिरडी-बीकानेर स्पेशल, प्रत्येक रविवार 7 जनवरी से 31 मार्च तक दोनों दिशाओं में 12-12 ट्रिप चलेगी।
  3. गाड़ी संख्या 09715 हिसार-तिरूपति स्पेशल, प्रत्येक शनिवार 3 फरवरी से 30 मार्च तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09716 तिरूपति-हिसार स्पेशल, प्रत्येक मंगलवार 6 फरवरी से 02 अप्रैल तक दोनों दिशाओं में 09-09 ट्रिप चलेगी।
  4. गाड़ी संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल, प्रत्येक रविवार 7 जनवरी से 31 मार्च तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनल-अजमेर स्पेशल, प्रत्येक सोमवार 8 जनवरी से 01 अप्रैल तक दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप चलेगी।
  5. गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल, प्रत्येक बुधवार 3 जनवरी से 27 मार्च तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 04712 बांद्रा टर्मिनल-बीकानेर स्पेशल, प्रत्येक गुरूवार 4 जनवरी से 28 मार्च तक दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप चलेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि सीजन में अतिरिक्त यात्रीभार को क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ाया जा रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त करके यात्रा करें।