कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर क्षेत्र में डेढ़ दशक से संचालित सामाजिक प्रकल्प नि:शुल्क कम्बल निधि सेवा की शुरूआत शनिवार को हो गई। सर्दी के मौसम में शहर के दोनों बड़े चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज व एमबीएस में अब प्रतिदिन यह सुविधा मिलने लगेगी।
उपभोक्ता भंडार चेयरमैन हरिकृष्ण बिरला व कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने तीमारदारों को कम्बल भेंट कर प्रकल्प की विधिवत शुरूआत की। कोटा सीड एडं मर्चेंट एसोसिएशन की देखरेख में संचालित प्रकल्प से अब अस्पतालों में मरीजों की देखरेख के लिए आने वाले तीमारदारों को कम्बल-रजाई के लिए लगने वाले किराए से राहत मिलेगी।
उपभोक्ता भंडार चेयरमैन हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और एमबीएस में हजारों लोग विशेषतौर पर ग्रामीण अंचल से अपने परिजनों के उपचार के लिए आते हैं। धन के अभाव में ठहरने की व्यवस्था नहीं होने से दूरदराज से आने वाले तीमारदारों को दिक्कत उठानी पड़ती है, खूले आसमान में सोने के लिए मजबूर होना पड़ता है। निःशुल्क कम्बल निधि शुरू होने से उन्हें यह परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।
राठी ने कहा कि अस्पताल प्रशासन के सहयोग से पूरे सर्दी के मौसम में इसका संचालन किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज प्रिसिंपल संगीता सक्सेना ने कहा कि अनूठी पहल से हजारों तीमारदारों को फायदा मिलता है। कार्यक्रम को अधीक्षक डॉ. आऱ.पी. मीणा, सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नीलेश जैन, एमबीएस अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा, जेकेलॉन अधीक्षक डॉ. आशुतोष शर्मा ने भी संबोधित किया।
निःशुल्क कम्बल निधि केंद्र के शुभारम्भ की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में तीमारदारों ने केंद्र पर पहुंचकर नि:शुल्क कम्बल प्राप्त किए। प्रतिनिधि सुमित जांगिड़ व वैभव सैनी ने बताया कि मरीजों के परिजन अमानत राशि जमा किए बिना केवल रोगी की पर्ची व आधार कार्ड दिखाकर निःशुल्क कंबल व रजाई प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम में मंडी एसोसिएशन के महामंत्री महेश खंडेलवाल, उत्तर निगम के नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा, पार्षद बालचंद शर्मा, दिलीप शर्मा, विनोद नायक, सत्यनारायण शर्मा, अनिल शर्मा, हेमराज हाड़ा, चमन केलवा ,विभाकर जोशी,सोनू गौतम, राजू कुशवाह, चंद्रमोहन योगी, नंदलाल प्रजापति, सत्यनारायण पारीख, समीर सैनी, सचिन अग्रवाल, सुरेश गोस्वामी, महीप सिंह सोलंकी, पद्मिनी हाड़ा, प्रवीण मीणा, अर्चना शर्मा,ज्ञानेंद्र आमेरा, महेंद्र सिसोदिया, चंद्रप्रकाश माहेश्वरी, अंजलि जादौन, देवेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।