नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Mobile Bonanza Sale आज 1 दिसंबर से शुरू हो गई है और यह सेल 6 दिसंबर तक चलेगी। इस दौरान ग्राहकों को प्रीमियम स्मार्टफोन्स बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है और इन डिवाइसेज की लिस्ट में iPhone मॉडल्स भी शामिल हैं। प्लेटफॉर्म सबसे बड़ा डिस्काउंट iPhone 12 और iPhone 14 मॉडल्स पर दे रहा है। इन्हें ओरिजनल प्राइस के मुकाबले बेहद कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
iPhone 12 पर ऑफर: कई प्राइस कट्स मिलने के बाद भारतीय मार्केट में iPhone 12 की कीमत 49,900 रुपये हो गई है। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इस फोन को 17 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 40,999 रुपये में ऑफर किया जा सकता है। Canara Bank Credit Card या Flipkart Axis Bank Card से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट तक अतिरिक्त छूट मिल रही है। इसके अलावा पुराने फोन के बदले अधिकतम 28,950 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।
एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा फायदा मिलता है तो ग्राहक iPhone 12 को केवल 12,049 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में Apple A14 Bionic चिप और नेक्स्ट-जेन न्यूरल इंजन प्रोसेसर दिया गया है। फोन सेरेमिक शील्ड सुरक्षा वाला 6.1 Super Ratina XDR डिस्प्ले देता है और 12MP+12MP डुअल प्राइमरी कैमरा के अलावा इसमें 12MP ट्रूडेप्थ सेल्फी कैमरा मिलता है। यह डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आता है।
iPhone 14 पर ऑफर: नया iPhone 15 लाइनअप लॉन्च होने के बाद iPhone 14 को भी प्राइस-कट मिला है और इसकी कीमत 69,900 रुपये हो गई है। सेल में 12 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह मॉडल 60,999 रुपये में लिस्टेड है। Canara Bank Credit Card या Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने पर इसपर भी 10 पर्सेंट तक अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस फोन पर 34,500 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।
एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा फायदा मिले तो iPhone 14 केवल 26,499 रुपये में आपका हो सकता है। इसमें पावरफुल A15 Bionic चिप के अलावा 6.1 इंच का Super Ratina XDR डिस्प्ले दिया गया है और बैक पैनल पर 12MP+12MP डुअल कैमरा मिलता है। इसमें भी अपग्रेडेड 12MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस ढेरों अपग्रेड्स और प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है और इसकी दमदार बैटरी दिनभर का बैकअप आसानी से देती है।
विशेष- एक्सचेंज ऑफर के साथ मिलने वाले डिस्काउंट की वैल्यू आपके पुराने डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। ऐसे में अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिले, ऐसा जरूरी नहीं है। आप फ्लिपकार्ट पर अपने पुराने फोन की एक्सचेंज वैल्यू और उसके साथ मिलने वाला डिस्काउंट पहले ही जांच लें। LENDEN NEWS फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के आधार पर आपके साथ ये ऑफर्स शेयर कर रहा है।