वर्ष 2024-25 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी

0
183

गेहूं,मसूर के एमएसपी में 7 फीसदी इजाफा, तिलहन फसलों में 2.5 से 4 फीसदी तक वृध्दि

नई दिल्ली। Rabi Crops MSP : केंद्र सरकार ने विपणन वर्ष 2024-25 के लिए रबी फसलों (Rabi crops) के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Rabi Crops MSP) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। रबी सीजन की सबसे बड़ी फसल गेहूं के एमएसपी में 7 फीसदी इजाफा किया गया है। इतना ही इजाफा मसूर के एमएसपी में हुआ। तिलहन फसलों के एमएसपी में 2.5 से 4 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है।

रबी सीजन की प्रमुख दलहन फसल चने के एमएसपी में 2 फीसदी इजाफा हुआ है। देश में जल्द ही रबी फसलों की बोआई शुरू होने वाली है। ऐसे में एमएसपी में बढ़ोतरी की घोषणा से इन फसलों की बोआई को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

गेहूं का एमएसपी 150 रुपये बढ़ाकर 2,275 रुपये किया गया है। इसके एमएमपी में सबसे ज्यादा 7 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। जौ का एमएसपी 1,735 रुपये से बढ़कर 1,850 रुपये हो गया है। रबी सीजन की प्रमुख तिलहन फसल सरसों का एमएसपी 5,450 रुपये से बढ़ाकर 5,650 रुपये किया गया है। इस तरह सरसों के एमएसपी में 3.5 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है।

कुसुम का एमएसपी 5,650 रुपये से बढ़कर 5,800 रुपये प्रति क्विंटल रुपये हो गया है। चना रबी सीजन की सबसे बड़ी दलहन फसल है। इसका एमएसपी 5,335 रुपये से बढ़ाकर 5,440 रुपये क्विंटल किया गया है। मसूर के एमएसपी में 425 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के साथ मसूर का एमएसपी अब 6,000 रुपये से बढ़कर 6,425 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।

फसल 2023-24 2024-25
गेहूं 2,125 2,275
जौ 1,735 1,850
चना 5,335 5,440
मसूर 6,000 6,425
सरसों 5,450 5,650
कुसुम 5,650 5,800