कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन कोटा महोत्सव में पूरी भागीदारी निभाएगी

0
8

सभी संचालक एवं स्टाफ कर्मचारी तीन दिन तक साफा पहनकर कार्य करेंगे

कोटा। Kota Mahotsav 2024: कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन 23- -24 -25 दिसंबर को आयोजित कोटा महोत्सव में अपनी पूरी भागीदारी निभाएगी। इसी को लेकर मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कोटा महोत्सव के सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी एवं हाड़ौती पर्यटन विकास मिशन को लेकर आयोजित इस भव्य आयोजन में कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन से पूर्ण भागीदारी निभाने का आह्वान किया ।

कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया एवं सचिव के अध्यक्ष प्रेम भाटिया एवं सचिव अनिल मूंदड़ा ने बताया कि बताया कि उनकी संस्था कोटा महोत्सव के आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग करने को तैयार है।

उन्होंने घोषणा की कि कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के सदस्य, संचालक एवं स्टाफ 23 -24 -25 दिसंबर 3 दिन तक साफा पहनकर अपने प्रतिष्ठानों पर बैठेंगे और कार्य करेंगे। इसके लिए उन्होंने 3000 साफे का ऑर्डर भी दे दिया है।

साथ ही 23 दिसम्बर को प्रातः 9:00 बजे खड़े गणेश जी पर होने वाली पूजन में भी पूरी भागीदारी से सभी सदस्य शामिल होंगे। रात्रि को चंबल रिवर फ्रंट पर भी महाआरती व 24 दिसंबर को निकाले जाने वाली हेरिटेज वॉक में भी सभी सदस्य भाग लेंगे। हेरिटेज विभाग का स्वागत भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर संस्था के सभी सदस्य अपना पूर्ण सहयोग देने को तैयार है। बैठक में पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरिराज मूंदड़ा ने बताया कि अंशुल कासलीवाल, कौशल बंसल, रमेश गुप्ता, पवन मूंदड़ा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।