हरे निशान पर खुले बाजार; सेंसेक्स में 300 अंक उछला, निफ्टी 19,600 के करीब

0
71

मुंबई। ग्लोबल मार्केट में बढ़िया मूड के बाद घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों तक की बढ़त दिखी वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी मजबूती के साथ 19600 के आसपास कारोबार करता दिखा।

सुबह नौ बजकर 44 मिनट पर सेंसेक्स 297.31 (0.45%) अंकों की बढ़त के साथ 65,809.70 और निफ्टी 83.11 (0.43%) अंक मजबूत होकर 19,595.45 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में बाजार में रिलायंस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों से मजबूती आई।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 311 अंक चढ़कर 65823 के स्तर पर पहुंच गया जबकि, निफ्टी में भी 94 अंकों की अच्छी बढ़त दिख रही थी। सेंसेक्स पर टीसीएस और एशियन पेंट्स को छोड़कर सभी स्टॉक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील समेत 28 स्टॉक्स बढ़त पर थे।

निफ्टी टॉप 5 गेनर
अगर निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट पर नजर डालें तो अडानी पोर्ट्स में 2.61 फीसद की तेजी थी। ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स अौर महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर की लिस्ट में थे।