राजस्थान के हर जिले में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी का गठन होगा: राजेश बिरला

0
58

नवनिर्वाचित इंडियन रेडक्रॉस राज्य प्रबंध समिति की राज्यपाल से भेंट

जयपुर/कोटा। Red Cross Society News: इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान स्टेट ब्रांच जयपुर की नवनिर्वाचित समिति ने पिछले दिनों स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला के नेतृत्व में राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की। बिरला ने राज्यपाल को भविष्य में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि नशामुक्ति, अंगदान, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, रक्तदान एवं सदस्यता बढ़ाने तथा संस्था के भवन के नव निर्माण के बारे मने जानकारी दी। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों में युवाओं को संस्कार एव सेवा भाव सिखाने के लिए रेडक्रॉस को एक एमओयू के तहत जोड दिया है।

बिरला ने राज्यपाल को बताया कि रेडक्रॉस के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए राज्य के हर जिले में रेडक्रॉस सोसायटी का गठन किया जाएगा। बिरला ने निक्षय पोषण योजना के तहत हर जिले में वितरित पोषण किट, जिला शाखाओं द्वारा रेडक्रॉस प्रतिनिधि सभी यूनिवर्सिटीज में जाकर आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण प्रबंधन, मौजूदा जोखिमों को कम करना आदि विभिन्न विषयों पर छात्र–छात्राओं की सेमिनार, निस्सहाय व निराश्रय लोगों के लिए आश्रय योजना, टीकाकरण, जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण व्हीलचेयर, पलंग, वॉकर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (oxygen concentrator) व ऑक्सीजन सिलेंडर इत्यादि निशुल्क उपलब्ध करवाने का प्रयास किये हैं।

यह भी रहे मौजूद
सभा समाप्ति पर रेडक्रॉस के चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला, वाईस चेयरमैन विजय खत्री एवं कोषाध्यक्ष रमेश मून्दडा द्वारा राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार, मुख्य ओएसडी गोविन्द जायसवाल, वित्त सलाहकार संध्या शर्मा द्वारा भी सभा को संबोधित कर नवगठित कमेटी को शुभकामना प्रेषित की। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के वाईस चेयरमैन विजय खत्री एवं कोषाध्यक्ष रमेश मून्दडा ने वित एवं कार्यकारी समिति के सदस्यों महेन्द्र कुमार, राजेन्द्र कुमार जैन, राहुल कामवार, महेश जैन, अशोक विजय, जिनेन्द्र जैन, संजीव श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, डॉ. नीलम जैन, श्याम सुन्दर शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।