40 हजार में Vivo V29 pro या Reno 10 Pro में से कौनसा खरीदना है फायदे का सौदा

0
131

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने कैमरा फोन Vivo V29 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में Dimensity 8200 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम का सपोर्ट है।

इसी फोन की कीमत पर रेनो 10 प्रो भी आता है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर मिलता है। दोनों फोन 40 हजार में दमदार कैमरा सेटअप से लैस हैं।

Vivo V29 pro Vs Reno 10 Pro: डिस्प्ले और प्रोसेसर
Vivo V29 Pro में 6.78 इंच की 1.5K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है। डिस्प्ले का पैनल 3D कर्व्ड एमोलेड है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स है। इसमें Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।

ओप्पो रेनो 10 प्रो 5G में 6.7 इंच फुल एचडी+ OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ भी 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है।
विज्ञापन

Vivo V29 pro Vs Reno 10 Pro: कैमरा
Vivo V29 Pro में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जो कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है। कैमरे के साथ माइक्रो मूव, सुपरमून, डुअल व्यू, लाइव फोटो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ओप्पो रेनो 10 प्रो में भी तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल (OIS और सोनी IMX890 सेंसर) के साथ आता है। फोन में सेकेंडरी कैमरा 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा है।

Vivo V29 pro Vs Reno 10 Pro: बैटरी
Vivo V29 Pro में 4600mAh की बैटरी और 80W की फास्ट चार्जिंग है। Oppo Reno 10 Pro 5G में 4,600mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कुल मिलाकर दोनों ही फोन कई दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लैस हैं। टेलीफोटो लेंस और प्राइमरी सेंसर के मामले में Reno 10 Pro आगे है। वहीं सेल्फी सेंसर के मामले में Vivo V29 pro बेहतर है। प्रोसेसिंग, बैटरी क्षमता और फास्ट चार्जिंग के मामले में फोन लगभग एक जैसे हैं।