Samsung Galaxy F34 5G फोन वॉयलेट कलर वेरिएंट में लॉन्च, जानिए कीमत

0
141

नई दिल्ली। Samsung कंपनी ने आज Samsung Galaxy F34 5G के नए कलर Orchid Violet को लॉन्च कर दिया है और नया कलर वेरिएंट जल्द शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। लाइनअप में नया कलर जुड़ने से गैलेक्सी F34 5G के खरीदारों को अब पहले से ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे। बता दें कि गैलेक्सी F34 5G पहले से ही इलेक्ट्रिक ब्लैक और मिस्टिक ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

कीमत और उपलब्धता
Samsung Galaxy F34 5G अब तीन शानदार कलर्स – इलेक्ट्रिक ब्लैक, मिस्टिक ग्रीन और ऑर्किड वॉयलेट में उपलब्ध होगा। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर Galaxy F34 5G के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन अपकमिंग बिग बिलियन डेज़ में फ्लिपकार्ट, सैमसंग डॉट कॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

बड़ा एमोलेड डिस्प्ले और हैवी रैम
Samsung Galaxy F34 5G में एक 6.5 इंच का बड़ा फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में विजन बूस्टर तकनीक और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस है, जिससे यूजर को एक बेहतरीन व्यूईंग एक्सपीरियंस मिलता है। फोन एक्सीनोस 1280 से लैस है और इसमें 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन

6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा
कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी F34 5G सेगमेंट लीडिंग 6000mAh बैटरी के साथ आता है और 2 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का नो-शेक मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए, फोन में 13 मेगापिक्सेल का सेंसर है। फोन का कैमरा सिंगल टेक फीचर के साथ आता है जो एक ही शॉट में 4 वीडियो और 4 फोटो खींचने की सुविधा देता है। इसमें नाइटोग्राफी फीचर भी है, जो कम रोशनी वाले शॉट्स को कैप्चर करने के लिए डेडिकेटेड मोड प्रदान करता है।

मिलेंगे चार जनरेशन तक ओएस अपग्रेड
गैलेक्सी F34 5G कई दिलचस्प गैलेक्सी फीचर्स के साथ आता है। इसका वॉयस फोकस फीचर, वॉयस और वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइज को कम करता है, जिससे क्लियर कॉल क्वालिटी मिलती है। कंपनी का कहना है कि फोन पर चार जनरेशन तक ओएस अपग्रेड और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।