नई दिल्ली। वीवो कंपनी ने पिछले हफ्ते भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T2 Pro लॉन्च किया था। आज यह फोन खरीदने के लिए उपलब्ध हो रहा है। पहली सेल में फोन 2000 रुपये सस्ता मिलेगा, हालांकि इसके लिए आपको बैंक ऑफर का लाभ लेना पड़ेगा। स्मार्टफोन हैवी रैम, दमदार कैमरा सेटअप और 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर से लैस है। चलिए डिटेल में बताते हैं फोन की कीमत, ऑफर और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
कीमत और ऑफर
भारत में Vivo T2 Pro को रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर के रूप में, वीवो आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहा है। Vivo T2 Pro आज (29 सितंबर) शाम 7:00 बजे से फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन न्यू मून ब्लैक और ड्यून गोल्ड कलर में आता है।
कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले
फोन 6.78 इंच के कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर से लैस है और यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड फनटचओएस 13 पर काम करता है। डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन दो वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB में आता है। इसमें 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है।
दमदार कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए, फोन में ऑरा फ्लैश लाइट के साथ दो रियर कैमरे हैं, जिसमें ओआईएस सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सेल का बोकेह लेंस है। सेल्फी के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में 66W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 4600 एमएएच बैटरी है। चार्जिंग के लिए, इसमें टाइप-सी पोर्ट है। फोन 5G सपोर्ट के साथ आता है और इममें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, IP52 रेटिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं है।