
कोचिंग विद्यार्थियों की स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सर्विस उच्च स्तरीय हो – माहेश्वरी
कोटा। मानव सेवा समिति एवं चम्बल हॉस्टल एसोसियेशन की ओर से रविवार को लैंडमार्क सिटी में आयोजित निशुल्क डेंगू जांच एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 1013 से अधिक विद्यार्थियों की जांच की गई।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा भगवत सिंह हिंगड ने कहा कि पिछले दिनों हुई अपराधिक घटनाओ की पुनरावृत्ति रोकने के लिए हम सभी को संयुक्त प्रयास करने होंगे।
उन्होंने कहा कि कोटा देश का सबसे बड़ा कोचिंग हब है। इसे हमें और गतिशील बनाना है। जिस तरह से पिछले दिनो कोटा की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है, उसे मध्यनजर रखते हुए हम सब मिलकर यह साबित करें कि कोटा का वातावरण पहले भी बेहतरीन था। आगे भी बेहतरीन बनाए रखने के लिए हमें कोचिंग विद्यार्थियों के साथ सहयोग, संवाद एवं आत्मियता बनाये रखना होगा।
उन्होंने कहा कि हॉस्टल एसोसिएशन निगरानी समितियों का गठन करें, जिसका काम बच्चों को आने वाले परेशानियां, सिक्योरिटी मनी अन्य विवादो को तुरंत दूर करना होगा। इसके लिए पुलिस का भरपुर सहयोग मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों से कोचिंग एवं हॉस्टल एसोसियेशन द्वारा कई स्वास्थ्य कैम्प, मनोरंजन कार्यक्रम, मोटिवेशन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जो सराहनीय कार्य है। हिंगड ने कोटा व्यापार महासंघ की सराहना करते हुए कहा कि कोटा व्यापार महासंघ शहर के विकास के साथ-साथ आ रही सभी समस्याओं के निराकरण करने में अपना भरपुर सहयोग देता है और एक सेतु की भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम के अति विशिष्ठ अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि वर्तमान में मौसमी बिमारियों के चलते सभी कोचिंग क्षेत्रों में निशुल्क डेंगू जांच स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने मानव सेवा समिति के अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल एवं डॉक्टर एसके सिंगल और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
माहेश्वरी ने कहा कि कोटा को बदनाम करने की साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उसके लिए यहां के सभी कोचिंग संस्थान, हॉस्टल एसोसिएशन बाहर से आने वाले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सभी व्यवस्थाओं को पूरा ध्यान रखें और इस तरह की छवि बनाये जाने के प्रयासों को अपनी बेहतरीन सेवाएं देकर कोटा की छवि को खराब करने वालों को पुरजोर जवाब दें। कोटा व्यापार महासंघ सदैव कोटा के विकास को गति देने एवं समस्यारहित बनाने के लिए कटिबद्ध है।
इस दौरान नगर निगम कोटा दक्षिण के प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी, मानव सेवा समिति के सचिव हास्पीटल अधीक्षक डॉक्टर एस के सिंघल, चंबल होस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान बिरला, सचिव अशोक लड्डा, संयोजक विश्वनाथ शर्मा ने भी संबोधित किया।
उद्घाटन सत्र में चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के संरक्षक मुरली नुवाल, आर्किटेक्ट एसोसिएट के अध्यक्ष भुवनेश लाहोटी, उपाध्यक्ष विनोद गौतम, कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसियेशन के सचिव अनिल अग्रवाल, कोटा हॉस्टल एसोसियेशन के अध्यक्ष नवीन मित्तल, न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक लोढ़ा, कोरल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल सहित कई पदाधिकारियों एवं हॉस्टल संचालको ने भाग लिया।