खड़े गणेश जी पर मेले का शुभारंभ कल, बैठक में दिया तैयारी को अंतिम रूप

0
81

कोटा। गणेश चतुर्थी के अवसर पर खड़े गणेश जी पर भव्य मेला आयोजित किया जाएगा। मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष हेमन्त शर्मा एडवोकेट तथा संयोजक ओम कृष्ण गुंजल ने बताया कि 18 सितम्बर को सांय 7 बजे पूज्य संतों व धर्माचार्यों के सानिध्य में मेले का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान भव्य आतिशबाजी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी पर मेला परिसर में सांय 7 बजे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शपूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल होंगे।

मेले की व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को श्री खड़े गणेश जी मंदिर पर बैठक आयोजित की गई। मेला समिति ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और तैयारियों को अंतिम रुप दिया। बैठक में हेमन्त शर्मा एडवोकेट ने कहा कि मेले में आने वालों के लिए स्वच्छ पेयजल व अन्य आवश्यक सुविधाएं मेला परिसर में उपलब्ध रहेगी।

मेले में फूड जोन, खिलोना बाजार व मनोरंजन के लिए झूला बाजार के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। मेले में आने वालों के वाहनों की सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस दौरान मेला संयोजक ओम गुंजल, नरेंद्र मीणा, संदीप दिवाकर, सत्येंद्र यादव, जगदीश यादव, महावीर नागर, दीनदयाल शर्मा, पवन नागर, राघव शर्मा बंटी सहित मेला आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।