कोटा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति कोटा शाखा द्वारा कृष्ण जन्म की खुशियां मनाने आनंदोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। अध्यक्ष संगीता काबरा तथा सचिव अरुणा मूंदड़ा ने बताया कि सभी मारवाड़ी बहनें पारंपरिक परिधान में सजधज कर आईं थीं। कोई राधा बनकर तो कोई यशोदा, कोई गोपियां बनकर आई तो कोई कृष्ण कन्हैया, वासुदेव, नंद बाबा बनकर आए।
कार्यक्रम की शुरुआत निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष नीलम तापड़िया एवं प्रदेश बाल विकास प्रमुख नीना मर्चुनिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर ओम उच्चारण के साथ की गई। सुगंधा शाखा अध्यक्ष रेखा शारदा, सचिव अंजना सहित समस्त कार्यकारिणी को भी आनंदोत्सव में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम संयोजिका श्यामा बिरला, सीमा माहेश्वरी, मीता बागड़ी, भारती काल्या, किरण बागड़ी, अमिता माहेश्वरी द्वारा आनंद उत्सव की जोरदार तैयारिया की गई।
कृष्ण जन्म से लेकर बाल लीलाये कृष्ण विवाह तक के सारे प्रसंग किए गए लाला जन्म पर सभी को श्यामा जी बिरला द्वारा बधाइयां बाँटी गई। संयोजिका द्वारा स्वयं भजन गाए गए। भजनों की रस धारा में सभी राधा कृष्ण गोपियों मंत्र मुक्त हो गए। माहौल नंदगांव बरसाना सा हो गया सभी ने बहुत आनंद लिया।
कृष्ण मोना मरचूनिया, निधि लाहोटी, राधा सुमन मार्चुनिया, प्रीति अग्रवाल, यशोदा सुषमा विजय, वासुदेव प्रमिला गुप्ता एवं गोपिया मंजू काबरा, उष्मा लड्ढा, अल्पना अग्रवाल रंजना, गीता काबरा दीप्ति शारदा, सुनीता एरन सभी को पुरस्कृत किया गया।
कान्हा के छप्पन भोग के लिए सभी सदस्य अपने घर से प्रसाद सामग्री बनाकर लाए थे। इस दौरान 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। आरती के बाद सभी को बिठाकर अल्पाहार एवं प्रसाद वितरित किया गया।