नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि वह मूल्य वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए केंद्रीय पूल से 50 लाख टन अतिरिक्त गेहूं और 25 लाख टन चावल खुले बाजार में बेचेगी। सरकार की ओर से कहा गया, “हाल में गेहूं और चावल की कीमतों में तेज वृद्धि हुई है… सरकार ने खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन चावल उतारने का फैसला किया है।”
उन्होंने कहा कि यह कुछ महीने पहले घोषित ओएमएसएस के तहत 15 लाख टन गेहूं और पांच लाख टन चावल की बिक्री के अतिरिक्त है। उन्होंने कहा कि ओएमएसएस के तहत अब तक ई-नीलामी के माध्यम से लगभग 50 लाख टन गेहूं बेचा गया है, जबकि चावल की बिक्री नगण्य रही है।