सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह का मार्केट कैप 83,637 करोड़ घटा

0
73

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 83,637.96 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस को हुआ।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 78.52 अंक या 0.12 प्रतिशत के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में 29.3 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 35,694.04 करोड़ रुपये घटकर 11,74,720.15 करोड़ रुपये पर आ गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 18,949.45 करोड़ रुपये घटकर 6,19,281.77 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 13,549.34 करोड़ रुपये घटकर 5,25,374.14 करोड़ रुपये रह गई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 7,675.16 करोड़ रुपये घटकर 5,16,378.05 करोड़ रुपये रह गया।

के मूल्यांकन में 5,903.31 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,44,906.44 करोड़ रुपये पर आ गया। भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 1,866.66 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,64,396.71 करोड़ रुपये रह गई। इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 18,233.31 करोड़ रुपये बढ़कर 16,79,156.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,459.29 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 9,00,181.52 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी का 1,055.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,89,196.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 664.9 करोड़ रुपये बढ़कर 6,55,862.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।