मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 116 अंकों की बढ़त के साथ 62,700 के ऊपर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 18,600 के पार पहुंचकर कारोबार कर रहा है।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन फिलहाल सेंसेक्स 60.16 (0.10%) अंकों की बढ़त के साथ 62,685.79 के लेवल पर है जबकि निफ्टी 35.55 (0.19%) अंक चढ़कर 18,598.95 पर कारोबार कर रहा है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, एचयूएल, नेस्ले, टाटा मोटर्स, टीसीएस, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, विप्रो, कोटक महिंद्रा और सन फर्मा के शेयर तेजी के साथ खुले हैं। एलएंडटी, टाइटन, रिलायंस, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर गिरावट के साथ खुले हैं।
सोमवार को रुपया सपाट ढंग से 82.4400 रुपये के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी सेशन में यह 82.4625 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था। सोमवार को बाजार के शुरुआती कारोबार में ऑटो और आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिख रही है।