सेंसेक्स 104 अंकों की बढ़त के साथ 63 हजार के करीब, निफ्टी 18,600 के पार

0
52

मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 37.96 अंकों की गिरावट के साथ 62,810 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18,655 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार सेंसेक्स 104 अंकों की बढ़त के साथ 62,953 के स्तर पर था, जबकि निफ्टी भी 29 अंक ऊपर 18,663 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर में आज ब्रिटानिया, टाइटन, होरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स थे तो टॉप लूजर में एचडीएफसी लाइफ, टाटा स्टील, ओएनजीसी, दिविस लैब और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप लूजर में थे। आज अडानी ग्रुप के 10 शेयरों में से 7 में तेजी थी। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स , अडानी ग्रीन, एनडीटीवी हरे निशान पर थे। एसीसी , अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन और अंबुजा सीमेंट हरे निशान पर थे। जबकि, अडानी पावर, अडानी विल्मर और एनडीटीवी लाल निशान पर।

कल 294 अंक गिरकर बंद हुआ था बाजार
अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को जहां तेजी के साथ बंद हुए वहीं, घरेलू मार्केट में गिरावट रही। सेंसेक्स कारोबार में अधिकांश समय तक सकारात्मक रहा लेकिन अंतिम घंटे में मुनाफावसूली का जोर रहने से 294.32 अंक यानी 0.47 प्रतिशत गिरकर 62,848.64 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स में 353.23 अंक तक की गिरावट आ गई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 91.85 अंक यानी 0.49 प्रतिशत के नुकसान के साथ 18,634.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक को सर्वाधिक 2.68 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा।

विदेशी बाज़ारों का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांक एसएंडपी 26 अंक या 0.62% बढ़कर 4,293 पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 168 अंक या 0.50% बढ़कर 33833 पर था। नैस्डैक कंपोजिट 133 अंक या 1.02% बढ़कर 13,238 पर बंद हुआ।