वन्दे भारत का कोटा मंडल में अंतरिम ट्रायल आज 160 Kmph की गति से

0
97

कोटा। Vande Bharat Express Train कोटा मंडल में वन्देभारत ट्रेन का अंतरिम ट्रायल (ब्रेकिंग परीक्षण) शुक्रवार को कोटा से शामगढ़ के मध्य होगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि ब्रेकिंग सिस्टम की स्वतंत्र रूप से अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन, लखनऊ की टीम द्वारा 5 जून को अधिकतम 160 Kmph की गति पर विभिन्न प्रकार के ब्रेकिंग ट्रायल रेलपथ की सूखे एवं पानी डालकर गीली स्थिति में किया गया था।

आंकड़ों को संरक्षित करने का कार्य एवं ब्रेकिंग परीक्षण 23 मई से प्रारम्भ कर 5 जून को पूरा किया गया। आरडीएसओ एकत्र किए सभी आंकड़े अवलोकन कर रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजेगी। यह ट्रायल पूर्व में 31 मई तक किया जाना प्रस्तावित था, जिसे बढ़ाये जाने की जानकारी डीआरएम मनीष तिवारी ने 7 जून को प्रेस-वार्ता के माध्यम से दी।

उन्होंने बताया कि 7 जून से इंटीग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ) चेन्नई के सहायक यांत्रिक इंजीनियर के. पांडियन के निर्देशन में ब्रेकिंग सिस्टम कम्पनी फेवेली एवं मेधा कम्पनी इंजीनियर्स द्वारा संयुक्त रूप से ब्रेकिंग टेस्ट कोटा-नागदा खंड में कोटा से शामगढ़ स्टेशन के मध्य अप/डाउन दिशा मे किया गया।

बुधवार को कुल 39 बार अप एवं डाउन दिशा में 9 बार अधिकतम गति 160 KMH गति पर सूखी, गीली ट्रैक पर किया गया। बुधवार के समान गुरुवार को भी कोटा से शामगढ़ के मध्य ब्रेकिंग परीक्षण किया गया। शामगढ़ तक सूखी स्थिति में ब्रेकिंग एवं शामगढ़ से कोटा वापसी में पहियों पर साबुनयुक्त पानी डालकर ब्रेकिंग टेस्ट किया गया।

ट्रायल कोटा मंडल के सबंधित विभाग के अधिकारियों और पर्यवेक्षक के समन्वय से किया जा रहा है। इसमें मंडल के इंजीनियरिंग, सी एंड डब्ल्यू, विद्युत सुरक्षा एवं परिचालन विभागों का विशेष भूमिका निभा रही है। 8 जून के ट्रायल में कोटा के ट्रैफिक निरीक्षक अरविंद पाठक एवं लोको निरिक्षक नेतराम ने टेस्ट को-आर्डिनेट किया।