सेंसेक्स 150 अंक उछल कर 62 हजार के पार और निफ्टी 18,386 पर

0
72

मुंबई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में हरियाली बरकरार है। मंगलवार को सेंसेक्स लगभग 150 अंकों की बढ़त के साथ 62 हजार के पार पहुंच गया है। फिलहाल सेंसेक्स 196.97 (0.32%) अंकों की बढ़त के कारण 62,160.65 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 71.20 (0.39%) अंक मजबूत होकर 18,385.60 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के शेयरों (Adani Stocks) की चमक और बढ़ गई। ग्रुप के अधिकांश शेयर अपर सर्किट के स्तर तक पहुंच गए। सुप्रीम कोर्ट के पैनल से अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट मिलने के बाद ग्रुप के शेयरों के बारे में निवेशकों की धारणा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने खुलने के तुरंत बाद ₹2,674.35 के 15 फीसदी की उछाल के साथ अपर सर्किट को हिट किया। अदाणी विल्मर के शेयरों ने भी कारोबार की शुरुआत में ₹488.80 के अपने 10 फीसदी के अपर सर्किट लेवल को हिट किया।

अदाणी पावर के शेयर ₹260.40 के 5 फीसदी अपर सर्किट पर खुले, अदाणी ट्रांसमिशन ₹866.60 के 5 फीसदी अपर सर्किट पर खुले, अदाणी ग्रीन एनर्जी ₹989.50 के 5 फीसदी अपर सर्किट पर खुले और अदाणी टोटल गैस ₹757.40 के 5 फीसदी अपर सर्किट पर खुला। शुरुआती कारोबार में अदानी पोर्ट्स के शेयर करीब 8 फीसदी उछले। इनमें से ज्यादातर शेयरों ने पिछले कारोबारी सत्र में भी जोरदार बढ़त दर्ज की थी।

अदाणी ग्रुप के 10 में से 6 शेयरों ने 22 मई को अपने अपर सर्किट को छुआ, डॉलर के संदर्भ में ग्रुप की बाजार हैसियत पिछले कारोबारी सत्र से 9.7 अरब डॉलर बढ़कर 122.9 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल 30 अगस्त के बाद से सबसे अधिक है।