नई दिल्ली। Oppo Reno 10 Series: ओप्पो रेनो 10 सीरीज को चीन में 24 मई को लॉन्च किया जायेगा। स्मार्टफोन सीरीज में बेसिक Oppo Reno 10, Oppo Reno 10 Pro और Oppo Reno 10 Pro Plus शामिल होंगे।
ओप्पो रेनो 10 सीरीज के लिए लैंडिंग पेज को ओप्पो चाइना की वेबसाइट पर पहले ही लाइव कर दिया गया है, जिसमें इसके कुछ प्रमुख स्पेक्स का खुलासा किया गया है। कंपनी ने अपने वीबो हैंडल के जरिए जल्द ही लॉन्च होने वाले फोन के डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की घोषणा की है।
कैमरा: ओप्पो ने अपने वीबो हैंडल के माध्यम से पुष्टि की कि Oppo Reno 10 Pro Plus में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और f/2.5 अपर्चर से लैस 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। अन्य दो सेंसर का खुलासा होना बाकी है। जारी किए गए पोस्टर के अनुसार, फोन के रियर पैनल पर एक एलईडी फ्लैश और सामने की तरफ एक पंच-होल हाउसिंग एक सेल्फी कैमरा होगा। इसके अलावा, ओप्पो ने यह भी पुष्टि की कि आगामी रेनो 10 प्रो+ को ब्रिलियंट गोल्ड शेड में उपलब्ध कराया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन्स: कंपनी ने फोन के स्टोरेज और रैम कॉन्फ़िगरेशन की भी पुष्टि की है। यह 16GB तक रैम और 512GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज पैक करेगा। यह ColorOS 13.1 पर चलेगा और इसमें MariSilicon X NPU होगा। हालांकि, अभी फोन की कीमत सामने नहीं आई है।
भारत में लॉन्च: ओप्पो रेनो 10 प्रो और प्रो + मॉडल को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर भी देखा गया था, उम्मीद है फोन जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। फोन को मॉडल नंबर CPH2525 और CPH2521 के साथ लिस्ट किया गया था। लेकिन ओप्पो की ओर से इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।