Realme 11 प्रो स्मार्टफोन 12GB RAM के साथ होगा लॉन्च

0
82

नई दिल्ली। रियलमी कंपनी अब रियलमी 11 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Realme 11 सीरीज के स्मार्टफोन अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में दस्तक देने वाले हैं। पिछले दिनों रियलमी 11 प्रो सीरीज़ को 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा था। कयास लगाए जा रहे हैं कि Realme 11 सीरीज के तहत रियलमी 11, रियलमी 11 प्रो और एक प्रो+ वैरिएंट लाएगी। आज Realme 11 Pro को BIS की साईट पर देखा गया है जिससे ये कन्फर्म हो गया है की ये फोन जल्द भारत में दस्तक देगा।

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर दो नए रियलमी डिवाइस को RMX3771 और RMX3761 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। हालाँकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि डिवाइस 4G या 5G होगा या नहीं। चूंकि इन फोन्स को बीआईएस सर्टिफिकेशन के अलावा 3सी सर्टिफिकेशन, टीनाए और ब्लूटूथ एसआईजी वेबसाइट पर पहले ही देखा जा चुका है इसलिए हम उम्मीद कर रहे हैं कि इन फोन्स को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

संभावित फीचर्स:रियलमी 11 प्रो 5G को 6.7 इंच की फुल एचडी + स्क्रीन के साथ 12GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आने के लिए कहा गया है। फोन में बड़ी 4,780mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जा सकती है।

Realme 11 लाइनअप में Pro+ मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट, 200MP का प्राइमरी कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की घुमावदार AMOLED स्क्रीन होने की संभावना है। दोनों फोन के एंड्रॉइड 13 ओएस के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। फिलहाल, वैनिला रियलमी 11 मॉडल के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

एक अलग रिपोर्ट में, PriceBaba ने बताया है कि Realme RMX3760 (संभावित Realme 11 सीरीज़ डिवाइस) में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग मिलेगी। हम उम्मीद कर सकते हैं कि Realme 11 सीरीज़ को 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा।