इंदौर बाजार/ सोयाबीन रिफाइंड तेल में तेजी, शक्कर के भाव गिरे

0
152

इंदौर। विदेशी बाज़ारों में सुधार से स्थानीय खाद्य तेल बाजार में मंगलवार को सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी रही। सियागंज किराना बाजार में शक्कर के भाव में 10 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक, शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई।

तिलहन: सरसों (निमाड़ी) 5900 से 6300, सोयाबीन 4800 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल। तेल: मूंगफली तेल 1710 से 1720 सोयाबीन रिफाइंड तेल 1055 से 1060, सोयाबीन साल्वेंट 1025 से 1030, पाम तेल 1000 से 1005 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली: कपास्या खली इंदौर 1875, कपास्या खली देवास 1875, कपास्या खली उज्जैन 1875, कपास्या खली खंडवा 1850, कपास्या खली बुरहानपुर 1850 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या खली अकोला 2850 रुपये प्रति क्विंटल।

शक्कर-गुड़: शक्कर 3530 से 3570, शक्कर (एम) 3600 से 3650 रुपये प्रति क्विंटल। गुड़ भेली 3250 से 3500, गुड़ कटोरा 3500 से 3600, गुड़ लड्डू 3550 से 3600, गुड़ ग्लास 3600 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोला: खोपरा गोला 125 से 145 प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 1950 से 3800 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।

हल्दी: हल्दी (खड़ी) सांगली 155 से 158, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 110 से 125, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम। साबूदाना: साबूदाना 6500 से 7000, पैकिंग में 7700 से 7900 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा: गेहूं का पिसा आटा 1380, मैदा 1440, रवा 1480, चना बेसन 3375 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।