नई दिल्ली। GATE result 2023: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट के नतीजे आज शाम को 4 बजे तक जारी होंगे। आईआईटी कानपुर नतीजों की घोषणा करेगा, लेकिन स्कोरकार्ड अभी नहीं बाद में जारी किए जाएंगे। gate.iitk.ac.in पर नतीजे चेक किए जा सकेंगे।
जब नतीजे जारी हो जाएंगे तो हम भी आपके डॉयरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे। आपको बता दें कि गेट की परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी को आयोजित की गई थी। इसकी प्रोविजनल आंसर की भी 21 फरवरी को जारी कर दी गई। अब बस नतीजों का इंतजार है।
गेट 2023 परीक्षा का स्कोर कार्ड परिणाम की घोषणा की तारीख से तीन साल तक वैलिड रहता है, यानी आप इसके स्कोरकार्ड के जरिए जॉब से लेकर एडमिशन तक पा सकते हैं। IIT उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए रॉ स्कोर को गेट स्कोर में बदलने के लिए एक नॉर्मलाइजेशन पद्धति का उपयोग करता है।