नई दिल्ली। वनप्लस कंपनी जल्द ही भारत में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G लॉन्च कर सकती है। टिपस्टर मुकुल शर्मा ने एक ट्वीट के जरिए इस डेवलपमेंट की ओर इशारा किया है। यह OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के भारत में मार्च 2023 में लॉन्च होने की अफवाहों को भी बल देता है।
इस डिवाइस को भारत में OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस ने हाल ही में चीनी बाजार के लिए अपकमिंग OnePlus Nord 3 को टीज किया था, जिसका नाम वहां OnePlus Ace 2V रखा गया है।
संभावित स्पेसिफिकेशन: नॉर्ड सीई 3 5जी के स्पेसिफिकेशन और हाई क्वालिटी वाले डिजिटल रेंडर पहले सामने आ चुके हैं। OnePlus Nord CE 3 5G 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले से लैस हो सकता है। पैनल 2400×1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन प्रदान कर सकता है और एचडीआर 10 और एचएलजी का भी सपोर्ट कर सकता है। फोन, क्वालकॉम से एक स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट और एड्रेनो 619 जीपीयू के साथ मौजूद हो सकता है। इस सीपीयू को 8GB LPDDR4x RAM और 256GB तक हाई स्पीड स्टोरेज से जोड़ा जाएगा। उम्मीद है कि स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा।
कैमरा सेटअप: फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की संभावना है। कैमरा सिस्टम में 108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सेल के कुछ लेंस शामिल हो सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, हम 16 मेगापिक्सेल के फ्रंट शूटर की उम्मीद कर सकते हैं।
कनेक्टिविटी : OnePlus Nord CE 3 5G पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल होने की संभावना है।
फास्ट चार्जिंग: पहले सामने आए एक लीक में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होने का भी सुझाव दिया गया था।