Xiaomi ने सॉफ्टवेयर वर्जन MIUI 14 किया लॉन्च, इन फोन को मिलेगा फायदा

0
107

नई दिल्ली। चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi ने अपने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) टेक इवेंट के दौरान लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन MIUI 14 ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। Xiaomi 13 सीरीज के फ्लैगशिप डिवाइसेज के साथ MIUI 14 सॉफ्टवेयर अपडेट पाने वाले डिवाइसेज की लिस्ट भी शेयर की गई है।

टेक कंपनी ने MWC में Xiaomi 13 सीरीज के तीन डिवाइसेज पेश किए हैं, हालांकि इनमें से केवल एक Xiaomi 13 Pro ही भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत से कंपनी 28 फरवरी को पर्दा उठाने वाली है। वहीं, MIUI 14 अपडेट पाने वाले फोन्स की लिस्ट में भारत में उपलब्ध ढेरों धांसू शाओमी मॉडल्स मौजूद हैं।

इन स्मार्टफोन्स को मिलेगा MIUI 14 अपडेट : कंपनी की मानें तो साल 2023 की पहली तिमाही में सबसे पहले MIUI 14 अपडेट पाने वाले फोन्स की लिस्ट में Xiaomi 12T Pro, Xiaomi 12T, Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 12, Mi 11 Ultra, Mi 11i, Xiaomi 12X, Xiaomi 12 Lite, Xiaomi 11T Pro, Xiaomi 11T, Mi 11, Xiaomi 11 Lite 5G NE, Mi 11 Lite 5G और Mi 11 Lite शामिल हैं।

रेडमी लाइनअप के जिन स्मार्टफोन्स को लेटेस्ट अपडेट मिलेगा, उनमें हाल ही में लॉन्च Redmi Note 11 Pro+ 5G भी शामिल है। इसके अलावा लिस्ट में Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 और Redmi 10 5G को भी जगह मिली है।

फीचर्स: नया MIUI 14 अपडेट यूजर्स के लिए ढेरों फीचर्स लेकर आया है, जिनमें क्लाउड सब्सक्रिप्शन सेवा के साथ 9 लोगों के साथ फोटोज शेयर करना शामिल है। एक फैमिली अकाउंट बनाकर डिवाइसेज से क्लिक की गईं फोटोज कई लोगों के साथ शेयर की जा सकेंगी। साथ ही यूजर्स की ओर से कम इस्तेमाल की जाने वाली ऐप्स अपने-आप कंप्रेस कर दी जाएंगी।

नोटिफिकेशंस टर्न-ऑफ: यूजर्स चाहें तो सबसे कम इस्तेमाल होने वाली ऐप्स के नोटिफिकेशंस भी टर्न-ऑफ कर सकेंगे। डुप्लिकेट फाइल मर्जर टूल के अलावा गैलरी इमेजेस से टेक्स्ट एक्ट्रैक्ट करने और ऑन-डिवाइट डाटा प्रोसेसिंग में एंड-टू-एंड सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है। साथ ही इंटरफेस से जुड़े ढेरों बदलाव देखने को मिलेंगे और यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ऑप्टिमाइज्ड बैटरी लाइफ भी मिलेगी।