कोटा। लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 2, लायंस क्लब कोटा टेक्नो, लायंस क्लब कोटा सेंट्रल, कोटा शक्ति व कोटा बूंदी, बारां, झालावाड लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शहर में असहाय, जरूरतमंद बच्चों व वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धों के चेहरे पर खुशी लाने और उन्हें समाज में परस्पर सम्मान की भावना के साथ मुख्य धारा से जोड़ने के लिए रविवार को ‘सेल्फी’ फिल्म दिखाई जाएगी।
इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को जिला कलक्टर ओपी बुनकर द्वारा किया गया। संयोजक लायंस क्लब कोटा टेक्नो की डायरेक्टर रजनी गुप्ता व लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि भामाशाह के सहयोग से ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन से जो राशि संग्रहित होगी, वह आगामी समय में बच्चों और वृद्धों के विकास, शिक्षा, चिकित्सा और अन्य कार्यों पर खर्च की जाएगी।
रीजन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की और इसे एक सराहनीय सामाजिक पहल बताया।
इस अवसर पर भामाशाह मोदी ग्रुप के वाइस चेयरमैन सुशील मोदी, मां भारती ग्रुप के निदेशक दिनेश विजय, एके गुप्ता, रजनी गुप्ता, कुलदीप सैनी, प्रियंका सैनी, रश्मि राठौड, रेणु अग्रवाल, हेमेन्द्र गुप्ता, तरूण, अक्षय नागर, अमित गुप्ता, जितेन्द्र वाधवानी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. कौशल गौतम, तेजिंदर सिंह, राहुल मंडोवरा, मंजूला राठौड़, दीपक गुप्ता, भूमिका गुप्ता, चिराग जैन, ममता गुप्ता, विपिन श्रीवास्तव, मंजू गोयल, संदीप पाडिया, राजेन्द्र राठौड सहित कई लोग उपस्थित रहे।
इनका रहा सहयोग
मां भारती ग्रुप, मोदी ग्रुप, स्वेतार्क फाइनेंशियल, तिरुपति ग्रुप, प्राण डिजिटल मीडिया, स्माइल प्री प्राइमरी स्कूल, ऐनन कॉरपोरेशन, लाल रेडीमेड, आर आर रिजॉर्ट्स, होटल मिडटाउन ग्रैंड,मंजू डायग्नोस्टिक एंड ऑर्थोपेडिक्स सेंटर, चिराग स्टेशनर्स एंड बैग्स, विकास ऑटोमोबाइल, आरोग्यम कैंसर क्लिनिक, राहुल कुमार मंडोवरा, बैग्स शॉपी, फूड 99, आशीर्वाद प्रॉपर्टी।