रंगबाड़ी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भामाशाहों का सम्मान

0
188

कोटा। राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय रंगबाड़ी में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पार्षद ओम गुंजल एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संजय गोयल, जेसीआई किंग्स के अध्यक्ष मिथुन मित्तल एवं पूर्व अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल एवं जेसीआई कोटा स्टार के अध्यक्ष दीपक भार्गव रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामचरण मीणा ने की। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तेजस्विनी बालिका गृह की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत वंदेमातरम् एवं योगा प्रदर्शन की सभी ने सराहना की।

कार्यक्रम में गत सत्र तथा वर्तमान सत्र के भामाशाहों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय गोयल, दीपक भार्गव, मिथुन मित्तल, नरेन्द्र सोनी, रामस्वरूप सामरिया, अनिल कुमार सिंघल, वीरेन्द्र दौसाया, मन्जू जैन को सम्मानित किया गया।

जेसीआई कोटा किंग्स द्वारा विद्यालय को गोद लेने तथा आवश्यकतानुरूप आलमारिया कुर्सियां, छात्राओं के लिए टेबल, स्टूल, पेयजल एवं शौचालय सुविधाओं के जीर्णोद्धार का कार्य करवाने तथा 25 प्रतिभावान छात्राओं को आगामी वर्षों में प्रतिवर्ष 3000 प्रति छात्रा की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई। अंत में प्रधानाचार्य प्रीतिबाला शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए भामाशाहों को धन्यवाद दिया।

अग्रवाल समाज का प्रदेश स्तरीय अग्र स्नेह मिलन समारोह आज
कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की ओर से प्रदेश के अग्रवाल समाज का प्रदेशस्तरीय स्नेह मिलन समारोह रविवार को जयपुर में आयोजित होगा। कोटा के प्रभारी डॉ. आरके राजवंशी ने बताया कि कार्यक्रम जयपुर के मानसरोवर स्थित पोद्दार कॉलेज ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे आयोजित होगा। समारोह में प्रदेश के सभी जिलों से अग्रबंधु भाग लेंगे। संगठन के कोटा जिला अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल चूनावाले ने बताया कि हाड़ोती से 100 लोग प्रदेश महामंत्री राजेश मित्तल के नेतृत्व में भाग लेंगे। समारोह में राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद सुशील गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री सीए विजय गर्ग, राजस्थान सरकार के मंत्री सुभाष गर्ग व पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ अतिथि रहेंगे।