खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दिखेंगे कोटा के मल्लखंब खिलाड़ी

0
183

लोकसभा अध्यक्ष बिरला से आशीर्वाद लेकर हुए रवाना

कोटा। मध्य प्रदेश में आयोजित किए जा रहे ‘खेलो इंडिया’ यूथ गेम्स में कोटा के मल्लखंब खिलाड़ी भी अपना प्रदर्शन करेंगे। यह खिलाड़ी शनिवार को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से आशीर्वाद लेकर उज्जैन के लिए रवाना हुए।

यूथ गेम्स में मल्लखंब स्पर्धा में राजस्थान टीम में कोटा से श्री हरदौल व्यायाम शाला छावनी, श्री हरदौल मल्लखंब एकेडमी कोटा के छः खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें बालिका वर्ग में खुशबू नागर, सुनीता शाक्य ,रौनक राठौर और हेमकंवर सिसोदिया तथा बालक वर्ग में मोहित सिंह और निशांक प्रजापति शामिल हैं।

इसके अलावा कोच गोपाल मेहर सिसोदिया का भी रेफरी (जज) के लिए चयन हुआ है। यह सभी खिलाड़ी, राजस्थान टीम मैनेजर किरण मीणा, टीम कोच सत्यवीर योगी, मल्लखंब गुरु गोपाल सिसोदिया, श्री हरदौल मल्लखंब एकेडमी के सदस्य भूपेन्द्र भाया, चेतन सेन एवं जयप्रकाश तुसिया लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कोटा केम्प कार्यालय में आशीर्वाद लेकर रवाना हुए। बिरला ने उन्हें खेलों में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।