जयपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत 10 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश करेंगे। बीएसी की मीटिंग में फैसला लिया गया है। 13 फरवरी को फिर बीएसी की मीटिंग होगी। आज बीएसी की मीटिंग का प्रतिवेदन सदन में रखा गया। 11 और 12 फरवरी को रहेगा अवकाश। 13 से 16 फरवरी तक बजट पर बहस होगी। 16 फरवरी को सीएम गहलोत बजट पर बहस का जवाब देंगे। उल्लेखनीय है कि पहले सीएम गहलोत ने 8 फरवरी को बजट पेश करने की घोषणा की थी।
सीएम गहलोत आज विधानसभा में सरकार की ओर से राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब पेश करेंगे। सीएम गहलोत विधानसभा में सरकार की योजनाओं का बखान करेंगे। विपक्ष को राज्यपाल के अभिभाषण पर किए गए सवालों पर जवाब देंगे। साथ ही आज के अभिभाषण में काफी हद तक यह तय हो जाएगा कि राजस्थान का बजट इस बार किस लाइन पर होगा।
कार्य सलाहकार समिति की बैठक के बाद ही यह तय होगा की राजस्थान का बजट 10 फरवरी को आ रहा है। सदन में 4 बजे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया अपनी बात रखेंगे। जबकि 5 बजे सीएम अशोक गहलोत सरकार की ओर से अपना जवाब पेश करेंगे।
गहलोत सरकार का आखिरी बजट: राजस्थान में गहलोत सरकार का यह आखिरी बजट है। सीएम गहलोत चुनाव को ध्यान में रखकर ही बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि इस बार का बजट पूरी तरह चुनावी बजट होगा। सीएम गहलोत ने बजट में सभी वर्गों को राहत देने के संकेत दिए है। सीएम गहलोत का कहना है कि बजट में युवाओं, महिलाओं और किसानों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सीएम गहलोत ने बजट की पूरी तैयारी कर ली है। गत दिनों से सीएम गहलोत की तबीयत नासाज थी। चिकित्सकों ने सीएम गहलोत को घर पर ही आराम करने की सलाह दी थी। ऐसे में कई दिनों बाद सीएम आज नजर आएंगे।
23 जनवरी से शुरू हुआ था विधानसभा सत्र: राजस्थान में विधानसभा सत्र 23 जनवरी से शुरू हुआ था। सदन में विपक्ष ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। पेपर लीक मामले में विपक्ष के निशाने पर गहलोत सरकार रही। हालांकि, सरकार का कहना है कि पेपर लीक के आरोपियों पर सरकार ने ऐक्शन लिया है। मुख्य आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन विपक्ष सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं है। विपक्ष का आरोप है कि इसमें मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों की मिलीभगत है।