सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा उछल कर 62,533 और निफ़्टी 18,600 के पार बंद

0
112

मुंबई। सूचना प्रौद्योगिकी और पीएसयू बैंकिंग शेयरों की भारतीय बाजार में मांग बढ़ने से मंगलवार को बेंचमार्क सूचकांक में तेजी देखी गई। 30-शेयर बीएसई बेंचमार्क 402.73 अंक या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 62,533.30 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 110.80 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 18,608.00 पर बंद हुआ।

इस तरह, लगभग 1860 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1561 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस बढ़ोतरी में पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 4 फीसदी और आईटी इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा, जबकि रियल्टी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखी गई है। मंगलवार की सुबह बीएसई सेंसेक्स 115.85 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 62,246.42 पर खुला था, जबकि एनएसई निफ्टी 23.45 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 18,520.60 पर था।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस निफ्टी में शीर्ष पर रहे, जबकि लुजर्स लिस्ट में अपोलो हॉस्पिटल्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, यूपीएल और नेस्ले इंडिया शामिल थे।