गुरुनानक जयंती पर स्टॉक और करेंसी मार्केट आज बंद, कमोडिटी बाजार खुले

0
203

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Markets) मंगलवार को बंद रहेंगे। आज गुरुनानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) होने के चलते शेयर बाजार बंद हैं। यह कैलेंडर वर्ष 2022 की आखिरी ट्रेडिंग छुट्टी (Trading Holiday) है। इस साल शेयर बाजार में कुल 13 ट्रेडिग हॉलिडे रही हैं।

कमोडिटी मार्केट्स (Commodity Markets) की बात करें, तो ये सुबह बंद रहेंगे। हालांकि, शाम के सत्रों में कमोडिटी बाजार खुले रहेंगे। उधर करेंसी मार्केट (Currency Market) आज पूरी तरह बंद रहेगा।

सोमवार के सत्र में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए थे। सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में बाजार में तेजी रही। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स करीब 235 अंक चढ़कर एक बार फिर 61,000 अंक के स्तर को पार कर गया था