कोटा दशहरा 2022: अखिल भारतीय चंबल केसरी दंगल आज से

0
226

कोटा। राष्ट्रीय दशहरा मेला दशहरा में रविवार से अखिल भारतीय चंबल केसरी कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा ने बताया कि चंबल केसरी कुश्ती दंगल का रविवार को प्रातः 11 बजे उद्घाटन किया जाएगा। केसरी दंगल में भाग लेने के लिए अंतर्राष्ट्रीय रेफरी जसबीर कौर, जगदीश सिंह देर रात कोटा पहुंचे।

कुश्ती संघ के अध्यक्ष इंद्र कुमार दत्ता ने बताया कि शनिवार शाम को श्रीराम रंगमंच पर हाडौती स्तर के पहलवानों के वजन किए गए। इस दौरान कोटा से 142, बारां से 28, बूंदी से 10, झालावाड़ से 15 पहलवानों ने वजन कराया। इनमें 80 बालिका पहलवान तथा 115 बालक पहलवान पहुंचे। कुश्ती संघ के सुरेंद्र पाराशर, हरीश शर्मा, नाथूलाल पहलवान, कन्हैलाल मालव, प्रहलाद गुर्जर, जमुनालाल गुर्जर, देवकरण गुजर, लोकेश शर्मा ने वजन किए।