दशहरा मेला 2022: सिंधी कार्यक्रम में मोहित लालवानी के सुरों से सजी शाम

0
140

कोटा। राष्ट्रीय मेला दशहरा में शनिवार को यूआईटी ऑडिटोरियम में सिंधी संगीत की छटा बिखरी। इंडियन आइडल में सुर्खियां बटोर चुके मुंबई के गायक मोहित लालवानी ने कार्यक्रम को अपने सुरों से सजा दिया।

मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा, उप महापौर सोनू कुरेशी, पवन मीणा, पीसीसी सदस्य किशोर मदनानी, पूर्व पार्षद कालू मलकानी, जेल समिति के सलाहकार विनोद लालवानी, समिति सदस्य इसरार मोहम्मद, चेतना माथुर, सहवारित पार्षद चंद्रशेखर रामचंदानी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मोहित लालवानी ने सिंधी संगीत संध्या की शुरुआत “जी ले लालण, जीवे साइयां…लाल कलंदर जीवे… दम दमादम..” से की। इसके बाद एक से एक बेहतरीन गीत गाकर उन्होंने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

मोहित ने शनिवार की शाम की सिंधीयत के नाम लिखते हुए ” झूलेलाल जीवे साइयां… ” सुनाया तो आयोलाल झूलेलाल से ऑडिटोरियम गूंज उठा। मोहित श्रोताओं से आयोलाल सभीचो कहकर स्वागत किया तो पांडाल झूलेलाल से गूंज उठा। उन्होंने कहा, आई एम प्राउड सिंधी एंड इंडियन.. ।

मोहित ने झूलेलाल भगवान की महिमा का बखान करते हुए ” पल्लो पाया थी जिन्द पीर, मा थी जीमा बासा बासा पाया थी मा जिन्द पीर थे… ” गाया। इसके बाद अपना सुपर हिट गीत तुम प्रेम हो.. गाकर हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा।