सुरभि कला केन्द्र कोटा के कलाकार जयपुर में करेंगे रामलीला मंचन

0
447
file photo

कोटा। सुरभि कला केन्द्र कोटा द्वारा दशहरा मेला 2022 के अवसर पर 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक श्री राम मन्दिर राजा पार्क रामलीला मैदान आदर्श नगर जयपुर में रामलीला का मंचन किया जायेगा।

संस्था के निदेशक श्रीनाथ गौतम ने बताया कि जयपुर में लगातार नवीं बार कोटा के कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा। सम्वादों में रामचरित मानस, केशव चन्द्रिका, राधेश्याम रामायण एवं रामायण दर्पण आदि का समावेश करते हुए हिन्दी, संस्कृत, भोजपुरी अवधि व मैथिली भाषा का प्रयोग किया जाता है।

संस्था के निदेशक गौतम ने बताया कि संस्था के 48 कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा, जिसमें 13 महिलाएं, 35 पुरुष और बाल कलाकार भाग लेंगे। रामचरित मानस का गायन पं. रमेश अंगीरस कथा वाचक द्वारा किया जाएगा। मुख्य भूमिकाओं में महेश व्यास, नवनीत गौड़, शिवकान्त गौतम, कमल गौतम, अभिषेक गौतम, नरेन्द्र जैन, नवीन यादव, जगदीश, आशीष गौतम, भगवान दास, महावीर सेन, मांगीलाल गौतम, राहुल, बृजराज सिंह, शिवांश गौतम एवं महिला कलाकारों में राजकुमारी अवस्थी, मीना गौड, अर्चना सैनी, डाॅ. ममता श्रृंगी, कृतिका चौऋसिया, कुमारी नेहा शर्मा, कुमारी रुपल गौतम आदि कलाकार होंगे।

नृत्य निदेशक योगेन्द्र द्वारा कत्थक, भरत नाट्यम की शैली पर तैयार किए गए हैं। मंच सज्जा महेन्द्र गौतम द्वारा आधुनिक परिवेश में तैयार की गई है। श्रृंगार निदेशक गिरधर शर्मा द्वारा भव्य स्वरुप बनाए जायेंगे। लाईट एवं साउंड सिस्टम द्वारा दशरथ मरण एवं गंगा अवतरण की लीला दिखाई जायेगी। इस संस्था ने नगर निगम कोटा द्वारा आयोजित वर्ष 2005, 2007 एवं 2011 में श्री राम रंगमंच मेला दशहरा में भी अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन दिया था।