सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 30737 करोड़ रुपये घटा

0
222

नयी दिल्ली। शेयर बाजार में पिछले सप्ताह शीर्ष 10 में पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 30,737.51 करोड़ रुपये घट गया, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सबसे अधिक नुकसान हुआ।

बीते सप्ताह में सेंसेक्स 183.37 अंक या 0.30 फीसदी चढ़ा। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस में गिरावट हुई। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) लाभ में रहे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण 12,883.7 करोड़ रुपये घटकर 17,68,144.77 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 9,147.73 करोड़ रुपये गिरकर 4,64,436.79 करोड़ रुपये रह गया।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मूल्यांकन 5,323.92 करोड़ रुपये घटकर 12,38,680.37 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 2,922.03 करोड़ रुपये घटकर 6,05,807.09 करोड़ रुपये रह गया। बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 460.13 करोड़ रुपये घटकर 4,42,035.99 करोड़ रुपये रह गया।

दूसरी तरफ हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 9,128.17 करोड़ रुपये बढ़कर 6,18,894.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक ने 4,835.37 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की और इसका बाजार पूंजीकरण 8,30,042.72 करोड़ रुपये हो गया।

एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 2,308.62 करोड़ रुपये बढ़कर 4,33,768.34 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 1,916.08 करोड़ रुपये बढ़कर 4,47,675.98 करोड़ रुपये हो गया।