निशान की सस्ती SUV का रेड एडिशन 18 जुलाई को होगा लॉन्च, बुकिंग शुरू

0
379

नई दिल्ली। निसान मोटर इंडिया कंपनी मैग्नाइट के ‘रेड’ एडिशन (Red Edition) को 18 जुलाई को पेश करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। नया एडिशन मॉडल के ‘एक्सवी’ वेरियंट पर बेस्ड है। यह वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ-साथ अन्य एडवांस फीचर्स से लैस है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, निसान मैग्नाइट रेड एडिशन में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो चार्जर के दो ट्रिम्स में मिलेगा। यह इंजन 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसको 3 वैरिएंट्स, मैग्नाइट XV MT रेड एडिशन, मैग्नाइट टर्बो XV MT रेड एडिशन, तथा मैग्नाइट टर्बो एक्सवी XV CVT रेड एडिशन में पेश किया जाएगा।

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एंबिएंट मूड लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, 7.0 इंच का फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, वाई-फाई कनेक्टिविटी, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स हैं।

निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ”लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, कंफर्ट और कनेक्टिविटी फीचर्स वाला निसान का मैग्नाइट रेड एडिशन ग्राहकों को बेहद पसंद आएगा।”