कोटा। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा के डॉ. एस.आर .रंगानाथन कंवेंशनल हॉल में कर्मयोगी सेवा संस्थान परिवार की और से प्रादेशिक “कला प्रतिभा सम्मान समारोह-2022” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत 75 कलाकारों का सम्मान किया गया।
इस आयोजन के संस्थापक राजाराम जैन “कर्मयोगी रावण सरकार” एवं कार्यक्रम आयोजिका अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार अल्का दुलारी जैन कर्मयोगी ने संयुक्त रुप से अवगत कराया कि इन कला प्रतिभाओं का चयन एक चयन समिति के माध्यम से किया गया जिसके संयोजक हरिहर बाबा, अध्यक्ष अश्वत्थामा दाधीच, महामंत्री किशन मुदगल द्वारा चयन किया गया । अध्यक्ष अश्वत्थामा दाधीच ने बताया कि राष्ट्र के 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत 75 -75 के क्रम में 22 अप्रेल से 15 अगस्त तक चलने वाले इस महोत्सव के अंतर्गत राज्य के श्रेष्ठ साहित्यकारों, कवियों, श्रेष्ठ कला प्रतिभाओं एवं श्रेष्ठ कार्मिकों को सम्मानित करने का लक्ष्य़ है।
संयोजक हरिहर बाबा ने बताया कि अभी तक इस श्रृंखला में 75-75 के तीन समूह में श्रेष्ठ साहित्यकारों एवं कवियों को सम्मानित किया जा चुका है । इन 225 के बाद आज 75 कला प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । गीतकार किशन मुदगल ने कहा कि इस आयोजन को लेकर उमडा सेलाब इस बात का द्योतक है कि कला एवं काव्य प्रतिभा इस सम्मान को पाकर अभिभूत है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा ने शिरकत की तथा अपने उदबोधन में कहा कि – साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कला प्रतिभाओं का ऐसा महाकुंभ कोटा की धरती पर पहली बार देखने को मिला जिसका श्रेय कर्मयोगी सेवा संस्थान को जाता है । इतनी भारी संख्या में सम्मानित कला प्रतिभाओं को एक मंच पर देख कर लगता है कि आकाशीय नक्षत्र मानो तारे जमीं पर आ गये हो।
सम्मानित होने वाले कलाकरों में श्रीनाथ गौतम वरिष्ठ रंगमंच कलाकार , बृजराज गौतम निर्देशक राघवेन्द्र कला संस्थान , पवन दौसाया, भुवनेश जोशी मेकअप आर्टेस्ट, जीतेन्द्र नरुका फिल्म निर्माता निर्देशक, डॉ. रेणु श्रीवास्तव (उदघोषक), सुभाष सोरल (फिल्म प्रोड्युसर ), मुक्ता कुलश्रेष्ठ (अभिनेत्री), हरीश महावर , तर्रन्नुम नाज, भावना शर्मा, शम्भु सिंह चोबदार राष्ट्रीय चित्रकार, शिवा शिव दाधीच, ओम पंचोली, राकेश सक्सेना , जाहिद खान, जिया हेदर, उमेश जोश, दयानन्द सप्रे, सबीना विश्नोई, पुरुषोत्तम शर्मा, कमल किशोर दाधीच, अंजुम आरा अब्बास, कोमल शेखावत, मीनाक्षी वर्मा गायिका, नवीन अरोडा समेत 75 कलाकार सम्मलित हैं ।