Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन 125W चार्जर के साथ जल्द होगा लॉन्च

0
164

नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) कम्पनी का अपकमिंग स्मार्टफोन Motorola Edge 30 Ultra जल्द लॉन्च होगा। Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन को ​​Motorola Frontier के नाम से 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर XT2241-1 के साथ लिस्ट किया गया है।

फोन को चीन में Motorola X30 Pro और ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge 30 Ultra के नाम से जाना जाएगा। सर्टिफिकेशन से मालूम चला है कि फोन 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन को 125W चार्जर के साथ पेश किया जा सकता है। फोन को Snapdragon 8+ Gen 1 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।

Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन में 144Hz AMOLED पैनल दिया जा सकता है। और 200MP ट्रिपल रियर कैमरा है। Motorola Edge 30 Ultra के जुलाई में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन को मॉडल नंबर XT2241-1 के साथ 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Motrola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन में 6.73-इंच फुल-एचडी + कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट मिलेगा। फोन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में HDR 10+ सपोर्ट दिया गया है।

स्टोरेज : फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है।

बैटरी पैक: Motorola Edge 30 Ultra 30 स्मार्टफोन 4,500mAh बैटरी पैक और 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

कैमरा: Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन 200MP प्राइमरी सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन 50MP सेकेंड्री सेंसर और 12MP ट्रिपल कैमरा सेंसर के साथ आएगा। सेल्फी के लिए फोन में 60MP सेंसर सपोर्ट मिलेगा। फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड MyUX OS को बॉक्स पर काम करेगा।