मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण आज भारतीय बाजार में भी मंदी के सकेत दिख रहे हैं। फ़िलहाल सेंसेक्स 350.92 अंक फिसल कर 52,810.36 पर और निफ्टी 101.75 अंक टूटकर 15,730.30 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स लगभग 200 अंक गिरकर 52965 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में बाजार खुलने के समय 60 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।
ज्यादातर एशियाई बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। हालांकि डाओ फ्यूचर्स में बढ़त देखने को मिली है, पर एसजीएक्स निफ्टी फ्लैट नजर आ रहा है। अमेरिकी बाजारों में भी कल हल्की कमजोरी देखने को मिली थी। वहां बाजार सपाट तरीके से बंद हुए थे। डाओ जोन्स में 62 अंकों की गिरावट देखने को दिखी है। S&P 12 और नैसडेक भी लुढ़ककर लाल निशान में बंद हुए हैं।
वहीं ज्यादातर एशियाई बाजारो में कारोबार लाल निशान में ही देखने को मिल रहा है। स्ट्रेट टाइम्स भी 0.10 की कमजोरी दिख रही है। ताइवान के बाजार में भी गिरावट है। हैंगसेंग, कोस्पी और शंघाई कम्पोजिट सभी लाल निशान में हैं।