क्रिप्टोकरेंसी में लौटी चमक, बिटकॉइन की कीमत 2.8 फीसद बढ़ी

0
304

नई दिल्ली। Cryptocurrency Price Today: इस साल क्रिप्टोकरेंसी में रिकॉर्ड गिरावट के बाद पिछले कुछ दिनों से मामूली तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो शुक्रवार को बिटकॉइन (Bitcoin) में 2.8 फीसद की तेजी देखने को मिली है। वहीं, Ethereum (ETH) में पिछले 24 घंटे में 5.2 फीसद का उछाल देखने को मिला है। Dogecoin में भी लगभग 1 फीसद की तेजी देखने को मिली है।

मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से बिटकॉइन (Bitcoin) सबसे बड़ा क्रिप्टो है, जिसमें इस साल रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखे जाते समय से पिछले 1 घंटे में इसमें 0.6 फीसद की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद बिटकॉइन की कीमत 20,925 डॉलर पर पहुंच गई। वहीं, पिछले 7 दिन में बिटकॉइन की कीमत में 2.6 फीसद की तेजी देखी गई है। वहीं, 24 घंटे में इसमें 1.3 फीसद की तेजी देखी गई है।

मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से Ethereum दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो है, जिसमें पिछले 7 दिन में 6.9 फीसद की तेजी देखी गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में इसमें 3.8 फीसद की तेजी देखी गई है। हालांकि, खबर लिखे जाते समय इसमें (पिछले 1 घंटे में) 0.6 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ Ethereum की प्राइस 1,140.15 डॉलर पर पहुंच गई।

मार्केट कैपिटलाइजेशन के मुताबिक Tether (USDT) तीसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो है, जिसमें पिछले 7 दिन में 0.2 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, इस क्रिप्टो ने पिछले 24 घंट में 0.1 फीसद की बढ़त हासिल की है। पिछले एक घंटे में 0.1 फीसद की तेजी के साथ यह 1 डॉलर पर पहुंच गया है।

इसके अलावा Dogecoin की बात करें तो इस क्रिप्टोकरेंसी में पिछले 7 दिन में 17.5 फीसद की तेजी देखी गई है। वहीं, अगर हम पिछले 24 घंटे की बात करें तो इसमें 0.8 फीसद की तेजी देखी गई है। हालांकि, पिछले 1 घंटे में इस क्रिप्टो में 0.6 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के साथ इसकी कीमत 0.064812 डॉलर पर पहुंच गई है।