दो दिन की तेजी से निवेशकों को पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा

0
154

मुंबई। वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच घरेलू शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति पांच लाख रुपये से अधिक बढ़ गई। शेयर बाजारों में पिछले दो दिन की तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,06,975.56 करोड़ रुपये बढ़कर 2,42,27,901.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 462.26 अंक या 0.88% बढ़कर 52,727.98 पर और निफ्टी 142.60 अंक या 0.92% ऊपर 15,699.25 पर बंद हुआ। आज के टॉप गेनर्स में M&M,इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, HUL, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस, टाटा स्टील और HDFC बैंक शामिल रहे।

आज के कारोबार में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बैंक और फाइनेंशियल शेयरों से बाजार को अच्छा बूस्ट मिला। निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1.5% के करीब मजबूत हुए हैं। आटो, मेटल और FMCG इंडेक्स भी करीब 1.25% से 2% तक मजबूत हुए हैं। IT इंडेक्स में करीब 1% की गिरावट रही। फार्मा और रियल्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं।

आज सेंसेक्स 388 अंक की बढ़त के साथ 52,654.24 पर और निफ्टी 100 की बढ़त के साथ 15,657.40 पर खुला था। सेंसेक्स ने ​​​​​​52,909.87 का हाई और ​​​​​​52,447.25 का लो लेवल बनाया।